ये हैं ‘सबका बीमा सबकी रक्षा’ में ज़रूरी बातें!
केंद्र ने 2047 तक इंश्योरेंस सेक्टर के डेवलपमेंट के टारगेट के तौर पर पार्लियामेंट में सबका बीमा सबकी रक्षा (इंश्योरेंस लॉज़ अमेंडमेंट बिल-2025) पेश किया है। बिल में FDI लिमिट को 74%-100% तक बढ़ाना, चेयरमैन, MD और CEO में से किसी एक को भारतीय नागरिक बनाने की इजाज़त देना, साइबर और प्रॉपर्टी सेक्टर के लिए लाइसेंस, इंश्योरेंस और नॉन-इंश्योरेंस कंपनियों के मर्जर की इजाज़त, और पॉलिसीहोल्डर प्रोटेक्शन के लिए एक स्पेशल फंड जैसे बदलाव शामिल हैं।









Comments