पीएम मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं: डोनाल्ड ट्रंप
वॉशिंगटन/नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अमेरिका का महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार बताया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना 'बहुत अच्छा दोस्त' कहा है। भारत में अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में ट्रंप के हवाले से कहा, 'भारत दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक का घर है। यह एक अद्भुत देश है और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है। पीएम मोदी हमारे बहुत अच्छे मित्र हैं।'
कुछ दिन पहले हुई थी पीएम मोदी और ट्रंप की बातचीत
बता दें कि ट्रंप का यह बयान कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच हुई फोन पर हुई बातचीत के बाद आया है। इस बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की थी। 11 दिसंबर को हुई बातचीत में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के लगातार मजबूत होने पर संतोष जताया था और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई थी। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के प्रयासों में मजबूत गति बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि वाणिज्यिक संबंधों का विस्तार साझेदारी के आर्थिक आधार का केंद्र बिंदु बना हुआ है।
भारत-US के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने महत्वपूर्ण तकनीकों, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। ये क्षेत्र भारत-अमेरिका COMPACT के प्रमुख हिस्से हैं, जिसका उद्देश्य सैन्य साझेदारी, तेज व्यापार और 21वीं सदी की अत्याधुनिक तकनीकी सहयोग के अवसरों को बढ़ावा देना है। दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण वैश्विक और क्षेत्रीय घटनाओं पर चर्चा की थी और साझा चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत पर बल दिया था। बता दें कि ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत-अमेरिका संबंधों में व्यापार, रक्षा और तकनीक जैसे क्षेत्रों में लगातार प्रगति हो रही है।










Comments