तीन महीने में एक गांव में 27,000 बच्चे पैदा हुए.. जरा हालात तो देखिए!
महाराष्ट्र यवतमाल (D) शेंदुरसानी में पिछले तीन महीनों में कुल 27,397 बच्चे पैदा हुए हैं। अधिकारियों का मानना है कि 1,500 की आबादी वाले इस गांव में इतने बच्चे पैदा होना एक साइबर साज़िश है। BJP नेता किरीट सोमैया ने कहा कि इनमें से 99 परसेंट एंट्री पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मामले पर CM से बात की और बर्थ रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की मांग की। इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है।








Comments