• Dec 13, 2025
  • NPN Log
    भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े लिस्ट-ए टूर्नामेंट विजय हजारे के आगामी सीजन की शुरुआत 24 दिसंबर को होगी, जिसको लेकर दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन यानी डीडीसीए ने अपनी संभावित स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली का नाम भी शामिल है, जिनका हाल में ही खत्म हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बल्ले से जबरदस्त फॉर्म देखने को मिला था। वहीं कोहली के अलावा संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है। वहीं इस स्क्वाड में डीडीसीए ने अधिकतर उन्हीं प्लेयर्स को शामिल किया है जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दिए थे। दिल्ली के अधिकतर मैचों में उपलब्ध रह सकते हैं कोहली-पंत बीसीसीआई ने सभी सीनियर खिलाड़ियों को लेकर कुछ महीने पहले एक आदेश जारी किया था, जिसमें उन्हें घरेलू क्रिकेट में भी खेलने के लिए कहा गया था। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं और वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं, ऐसे में उनके विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की संभावना काफी पहले बढ़ गई थी। अब कोहली को इसीलिए डीडीसीए ने अपनी संभावित स्क्वाड में शामिल किया है। ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा रही है कि वह ग्रुप स्टेज के अधिकतर मैचों में कोहली खेलते हुए दिखाई देंगे क्योंकि भारतीय टीम को अपनी अगली वनडे सीरीज जनवरी 2026 की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है, जिसकी शुरुआत 11 तारीख से होगी। वहीं दिल्ली की टीम को विजय हजारे ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला 24 दिसंबर को खेलना है तो वहीं ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 8 जनवरी को खेलना है। कोहली शानदार फॉर्म में, पंत पर रहेंगी नजरें विराट कोहली का फॉर्म अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार दिखा था, जिसमें वह 300 से अधिक रन बनाने में कामयाब हुए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतकीय और नाबाद अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी। वहीं ऋषभ पंत को लेकर बात की जाए तो विजय हजारे ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं क्योंकि उन्हें अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था, ऐसे में पंत के पास सभी को फिर से प्रभावित करने का एक बेहतरीन मौका रहने वाला है। विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की संभावित स्क्वाड विराट कोहली, ऋषभ पंत, देव लाकड़ा, दिविज मेहरा, युगल सैनी, सुजल सिंह, रजनीश दादर, अमन भारती, गोविंद मित्तल, सुमित बेनीवाल, शुभम दुबे, केशव डबास, राहुल चौधरी, समर्थ सेठ, शिवम त्रिपाठी, अनमोल शर्मा, शिवम गुप्ता, लक्ष्य थरेजा, मनन भारद्वाज, रौनक वाघेला, मयंक गुसाईं, केशव आर सिंह, लक्ष्मण, दिव्यांश रावत, प्रणव राजवंशी, प्रांशू विजयरण, सिद्धांत शर्मा, गगन वत्स, वंश बेदी। राहुल गहलोत, विशाल राय, समर्थ सिंह, सनत सांगवान, आयुष सिंह, सुमित माथुर, संपूर्ण त्रिपाठी, विवेक तिवारी, रितिक शौकीन, तेजस बरोका, सक्षम शर्मा, देव दुबे, शिवम शर्मा, रोहित यादव, अनिरुद्ध चौधरी, विशांत भाटी, प्रणव पंत, पंकज जसवाल, अजय गुलिया, सिद्धांत बंसल, विकास सोलंकी, दिविज प्रकाश, सूर्यकांत चौहान।

    You Might Also Like

    Comments

    Leave A Comment

    Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

    Featured News

    Advertisement