• Dec 16, 2025
  • NPN Log
    भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी, जिसके शुरू होने का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। भारत में टी20 वर्ल्ड कप के मैचों के ऑनलाइन सीधा प्रसारण करने का अधिकार JioStar के पास है, जिसको लेकर पिछले कुछ दिनों से ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही थी कि उन्होंने अपने इस करार को बीच में ही खत्म कर दिया है। ऐसे में आईसीसी ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग को लेकर दूसरे प्लेटफॉर्म की तलाश को भी शुरू कर दिया है। वहीं अब इन सभी रिपोर्ट्स को आईसीसी ने अपनी तरफ से जारी किए गए बयान में साफतौर पर खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने साफ किया की भारतीय फैंस मैचों को ऑनलाइन जियोस्टार पर देखना जारी रखेंगे। हमारा समझौता पूरी तरह से बना हुआ है आईसीसी ने अपनी तरफ से जारी किए गये बयान में बताया कि JioStar और उनके बीच समझौता पूरी तरह से लागू है और अभी भी वह भारत में आईसीसी का आधिकारिक मीडिया राइट्स पार्टनर। वहीं JioStar ने भी इस मामले में अपना पक्ष रखा है और बताया कि वह भारतीय क्रिकेट फैंस को आगामी ICC इवेंट्स जिसमें खेल के सबसे ग्लोबल टूर्नामेंट में से एक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है लाइव स्ट्रीमिंग को जारी रखेगा और हमारा पूरा ध्यान फैंस के लिए बेहतर कवरेज देने पर बना हुआ है। अब इस बयान से साफ हो गया कि भारतीय फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैचों का सीधा प्रसारण ऑनलाइन JioStar पर आसानी से देख सकते हैं। बता दें कि JioHotstar ने भारत में ICC से 3 बिलियन डॉलर के चार साल के मीडिया राइट्स समझौता लिया हुआ है। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप मैचों की टिकट बिक्री को भी किया शुरू टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पहला मैच जहां 7 फरवरी को खेला जाएगा तो वहीं फाइनल मुकाबला 8 मार्च को होगा। इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें 5-5 के चार ग्रुपों में उन्हें बांटा गया है। भारत में जहां 5 वेन्यू पर टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे तो वहीं श्रीलंका में 3 वेन्यू पर इसके मुकाबले होंगे। आईसीसी ने 11 दिसंबर को ग्रुप स्टेज के मुकाबलों को लेकर टिकट बिक्री को भी शुरू कर दिया है, जिसमें टीम इंडिया के तीन मैचों के टिकट जहां पूरी तरह से सोल्ड आउट हो चुके हैं तो वहीं अभी सिर्फ 18 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले की टिकट बची हुई है जो अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जाएगा।

    You Might Also Like

    Comments

    Leave A Comment

    Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

    Featured News

    Advertisement